तावडू के व्यापारी वर्ग फिर परेशान, प्रशासन के खिलाफ पनप रहा रोष।

Khoji NCR
2021-04-18 11:15:44

तावडू, 18 अप्रैल (दिनेश कुमार): शहर की नई अनाजमंडी के व्यापारियों ने गेहूं अनलोडिंग के चलते हडताल रखी थी। जिसे सोहना-तावडू विधायक व डीएफएससी सीमा शर्मा, एफसीआई के एजीएम जितेन्द्र कुमार, हरियाणा

वेयर हाऊस के जिला प्रबंधक मनोज पराशर, खरीद ऐजंसी के प्रबंधक जगदीश बांगर आदि अधिकारियों ने खत्म करा दिया था। लेकिन रविवार से वहीं परेशानी के चलते मंडी व्यापारियों ने फिर से हडताल पर जाने का मन बना लिया था। लेकिन जब शिकायत उपायुक्त के संज्ञान में पहुंची तो जिला उपायुक्त के आश्वासन मैसेज पर व्यापारियों ने हडताल पर न जाकर सुचारू रूप से कार्य करने का मन बना लिया। अनाजमंडी व्यापारियों के प्रधान संजय खेडिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त को भेजे गए मैसेज में उन्होंने दर्शाया कि एफसीआई रेवाडी द्वारा गेहूं अनलोडिंग में दिक्कत करने के बाद तावडू व्यापारियों ने हडताल रखी थी। जिसे सोहना-तावडू विधायक कुंवर संजय सिंह, डीएफएससी सीमा शर्मा, एफसीआई के एजीएम जितेन्द्र कुमार, हरियाणा वेयर हाऊस के जिला प्रबंधक मनोज पराशर आदि अधिकारियों के आश्वासन पर हडताल खत्म कर दी गई थी। रविवार को एफसीआई रेवाडी वाले अधिकारी तावडू व्यापारियों को फिर से परेशान करने लगे। अधिकारियों की कार्यशैली के चलते सोहना मंडी का गेहूं तावडू में लगाया जाने लगा व तावडू का गेहूं रेवाडी भिजवाया जा रहा है। जिससे सरकार को नुकसान हो रहा है व आडती तथा किसान परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों ने तावडू अनाजमंडी का गेहूं तावडू में ही लगवाने की अपील की। जिस पर उपायुक्त ने मैसेज के माध्यम से व्यापारियों को आश्वासन दिया कि तावडू अनाज मंडी का गेहूं तावडू में ही रखा जाएगा।

Comments


Upcoming News