धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। भारत विकास परिषद् शाखा बावल ने रविवार को स्थाई प्रकल्प के रूप में शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर का उद्घाटन कराया, जोकि कस्बा बावल के झाबुआ रोड पर प्राचीन श
िव मन्दिर, राव तुलाराम पार्क के सामने लगाया गया है। इसका उद्धाटन हरियाणा दक्षिण प्रांत के महासचिव डा. आरबी यादव व रेवाड़ी शाखा अध्यक्ष रमेश चंद्र सचदेवा ने किया। बाद में एक समारोह में उन्होंने स्वामी विवेकानन्द और भारत माता के चित्रों के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित किए। उक्त संस्था की बावल शाखा के अध्यक्ष डा। प्यारेलाल ने कहा कि संस्था न थोड़े ही समय में तीन रक्तदान शिविर, एक फ्री नेत्र जांच शिविर, जिसमें 35 व्यक्तियों के निःशुल्क आंख के आप्रेशन किए गए। 150 लोगों को फ्री चश्मे और 300 फ्री आंखों में डालने की दवा दी गई। कोरोना काल में फ्री भोजन वितरण, जरूरतमंदों को जूते और गर्म स्वैटर बांटे गए। जल्द संस्था रक्तदान शिविर लगाने जा रही है। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा शाखा सचिव आशु चतुर्वेदी, शाखा कोषाध्यक्ष परमजीत राघव, बलवन्त सिंह महलावत, जयबीर तंवर, विजय सिंह यादव, संदीप सिंह रायपुर, एडवोकेट विकास चैहान, सोनू जांगिड़, राजेन्द्र सिंह, नीरू बैटरीवाला, नरेश जांगिड़, के अलावा पार्षद सोनू यादव, पूर्व पार्षद नरेश कुमार, पंडित पवन कुमार व अन्य उपस्थित रहे। अंत में शाखा अध्यक्ष डा. प्यारेलाल ने सबका आभार जताया।
Comments