कोरोना को हराने के लिए डालसा ने उठाया बीडा नूंह: देश में बढते कोरोना के खतरे तथा उससे बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने का बीडा अब जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डलसा)ने उठाया है। प्रदेश की सभी
िला स्तरीय प्राधिकरणों के साथ ऑन लाईन बैठक करते हुए हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा ऐसा तय किया गया है तथा इस संबंध में उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए हैं। कोरोना काल के दौरान डलसा द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के खतरे, मास्क व हाथ धोने का का महत्त्व तथा वैक्सीन की जरूरत के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा ताकि देश से कोरोना वायरस को भगाया जा सके। इसके अलावा लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं तथा संवैधानिक अधिकारों के प्रति भी उन्हें बताया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जो लोग सरकार के वित्तीय पैकेज के हकदार हैं, उन्हें वह मिल रहा है नहीं। ऑनलाईन बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को यह भी निर्देश दिया गया कि जिले के एडीसी को प्राधिकरणों की सभी गतिविधियों में नोडल अधिकारी के रूप में शामिल किया जाए। ताकि जिला प्रशासन से और विशेष रूप से महामारी के दौरान आम लोगों को राहत देने के लिए समर्थन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा सचिवों को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें करने का निर्देश भी दिया। डालसा को हरियाणा के निजी और सरकारी स्कूलों में पहले से स्थापित कानूनी साक्षरता क्लबों के उपयोग को बढ़ाने के लिए कहा गया। सभी सचिवों को कहा गया कि वे डालसा से संबंधित सभी मामलों को जिला एवं सत्र न्यायाधीशों और जिला प्रशासन के साथ उठाएं ताकि हालसा, नालसा और सरकार की अन्य योजनाओं का अधिकतम लाभ आम जनता को मिल सके।
Comments