खेड़ा खलीलपुर गांव में भगवान श्री राधा कृष्ण जी की मूर्ति स्थापना की गई

Khoji NCR
2021-04-18 08:28:10

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। इंद्री खंड के गांव खेड़ा खलीलपुर में शिव मंदिर पर भगवान श्री राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजक श्री खेमचंद शर्मा

ी ने बताया कि उनकी भगवान कृष्ण में गहरी आस्था है और वह समय-समय पर वृंदावन धाम जाकर भगवान के चरणों में आशीष झुका के आते हैं, इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने अपने गांव में ही भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति स्थापना का संकल्प लिया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री जयप्रकाश पूर्व प्रधान अग्रवाल सभा सोहना ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कोराना जैसी महामारी से लड़ रहा है ऐसे समय में हमें भगवान में अपनी पूरी आस्था रखनी चाहिए और उनसे प्रार्थना करनी चाहिए कि जल्द से जल्द इस महामारी से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले कोविड महामारी को देखते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सामाजिक दूरी बनाए रहे और अपने हाथ साबुन से बार-बार दोऐ और मास्क का प्रयोग करें प्रोग्राम के दौरान सरकार की गाइडलाइन नियम का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर गांव से श्री गंगाराम शर्मा, पंडित गिरिराज, पंडित शिवराम, चौधरी जगदीश, चौधरी जीतराम, धर्मवीर फौजी, पंडित मोहरन, सिंह राम मास्टर जी, होराम जी एवं संजय शर्मा रहे। मूर्ति स्थापना की पूजा-अर्चना पंडित ओमवीर एवं पंडित केशव जी द्वारा की गई। मंदिर के महंत श्री सुनील पांडे और श्री मोहनदास त्यागी जी ने लोगों को अपना आशीर्वाद दिया और कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूक भी किया। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गांव की युवा शक्ति से मुख्य रूप से विकास भारद्वाज, शक्ति शर्मा, अन्नू शर्मा, सुनील शर्मा, छत्रपाल, आदेश, तनवीर चौधरी एवं अनिल शर्मा, डीगराम शर्मा,राजकुमार प्रजापति उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News