होडल, 17 अप्रैल, डोरीलाल गोला मार्केट कमेटी अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही के चलते खाम्बी अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पडा सैकडों क्विंटल बरसाती पानी की भेंट चढ गया। शुक्रवार देर रात हुई बर
ात के कारण खाम्बी अनाज मंडी में सैकडों गेंहू के कट्टे व जमीन पर खुले में रखा सैकडों क्विंटल गेंहू भीग गया। बरसाती पानी में भीगने वाले गेंहू के कारण किसानों व आढतियों को काफी नुकसान उठाना पडा है। शुक्रवार देर सांय तेज आंधी के साथ हुई बरसात के कारण खाम्बी अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखे सैकडों गेंहू के कट्टे व जमीन पर रखा सैकडों क्विंटल गेंहू भीग गया। मार्केट कमेटी अधिकारियों द्वारा मंडी में खुले आसमान के नीचे रखे गेंहू को बरसात से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम ना होने के कारण किसानों की पसीने की कमाई पर बरसाती पानी फिर गया। इसके अलावा मंडी के आढतियों का भी कहना था कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण मंडी में से गेंहू के उठान की गति धीमी होने के भी यह नुकसान हुआ है। मंडी के आढती व किसानों का कहना है कि बरसात के कारण जो उनका नुकसान हुआ है उसका जिम्मेंदार हसनपुर मार्केट कमेटी व ठेकेदार है। उन्होंने बताया कि मंडी में जगह-जगह भरे बरसाती पानी व बरसात के कारण खराब होने वाले गेंहू की सूचना मार्केट कमेटी के सचिव व ठेकेदार को दे दी गई है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। क्या कहते हैं कमेटी सचिव:- हसनपुर मार्केट कमेटी के सचिव संदीप कुमार का कहना है कि मंडी में जो भी गेंहू बरसात के कारण भीगा है वह जिम्मेंदारी आढतियों की है। उन्होंने कहा कि आढतियों को ही बरसात से गेंहू को बचाने के इंतजाम करने चाहिए थे। क्या कहते हैं ठेकेदार:- मंडी में से गेंहू का उठान करने वाले ठेकेदार प्रमोद का कहना है कि वारदाना ना मिलने के कारण गेंहू उठान की गति धीमी है। उन्होंने कहा कि उनकी चार-पांच गाडियां गेंहू का लगातार उठान करने में लगी है।
Comments