चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका:- भ्रष्टाचार पर सख्त लगाम व जीरो टोलरेंस पर काम करने वाली भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली के बावजूद भी उपमंडल के अधिकारियों के
साथ मिलीभगत कर डिपो होल्डर गरीबों का राशन डकारने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला फिरोजपुर झिरका खंड के गांव पाठख़ोरीे से सामने आया है। यहां पर डिपो होल्डर अजीज पुत्र फकरुद्दीन राशन वितरण करता है। गांव की ही पीड़ित महिला बी0पी0एल0 कार्ड धारक शरीफन पत्नी अब्दुल गफ़्फ़ार निवासी पाठखोरी ने सीएम विन्डो के मार्फ़त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दी गई शिकायत में बताया कि डिपो धारक ने दिसम्बर 2020 माह का राशन कार्ड बनवाने का झांसा दे कर मशीन में अंगूठा लगवा कर निकाल लिया। लेकिन जब मैंने ई0पी0डी0एस0 पर जाकर अपने राशन की जानकारी ली तो मेरा राशन मशीन से निकला हुआ मिला।बाद में मैंने उक्त डिपो धारको को राशन बाबत कहा तो उन्होंने राशन देने से साफ मना कर दिया और कहा कि तू मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती। उसके बाद मैंने विभाग मे सोशल मीडिया,ट्वीटर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा कर डिपो धारक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।लेकिन विभाग मे तैनात इंस्पेक्टर इरशाद खान ने डिपो धारक के साथ साजबाज हो कर शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किये बगैरह ही शिकायत की रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को भेज दी। अब पीड़ित महिला ने डिपो धारक के खिलाफ कार्यवाही के लिए सी0एम0 विंडो के माध्यम से उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। -------------------------------------------------------------------- क्या कहते हैं? सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोक रोहिल्ला। अशोक रोहिल्ला का यह कहना है कि पीड़िता द्वारा दी गई सीएम विंडो पर शिकायत की उचित कार्रवाई की जाएगी। चित्र परिचय।- शिकायत की कॉपी हाथ में लेकर खड़ी महिला।
Comments