हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसपी दीपक गहलावत ने कोविड-19 के संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों/नियमों की कड़ाई से पालना कराने के सख्त निर्देशों
ी अनुपालना करते हुए शहर व ग्रामीण इलाकों में मास्क वितरण अभियान चालाया व बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के 51 चालान काट 25 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला। उन्होंने बताया कि कोरोना नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्यवाई के लिए स्पेशल पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा प्रत्येक थाना व चौकी प्रभारी को अवहेलना करने वालों के चालान के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एवं संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने शहर में घूमते हुए लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरुक करने का काम भी किया तथा रात्रि कफ्र्यू के दौरान पुलिस द्वारा जीओएस के साथ मिलकर कोविड-19 नियमों की सख्ती करने से सन्नाटा पसर गया। इस दौरान अनावश्यक सडक़ों पर आने जाने वालों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए चालान भी किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि पुलिस कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज व बीट इंचार्ज को बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के चालान करने व सोशल डिस्टेंसिंग तोडऩे वाले के खिलाफ भी कार्र्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की रात्रि कोरोना कफ्र्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, अन्यथा रात्रि के उपरोक्त समय अवधि घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्र्यवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतू पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, इस महामारी में बचाव में ही बचाव है। गौरतलब है कि जिला उपायुक्त द्वारा समस्त जिला में कोरोना संक्रमण के प्रति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिनको शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष सुरक्षा/गनमैन मुहैया कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब कोविड-19 की अवहेलना करने वालों की खैर नहीं है।
Comments