डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आयोजित किया 332वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कुरुक्षेत्र,17अप्रैल (सुदेश गोयल): भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में राष्ट्रपत
ि पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 332वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र स्थापना शाखा के अधीक्षक प्रेम खेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि अनाज मंडी से रक्तदाता राजेंद्र ने शिविर की अध्यक्षता की। 31 बार रक्तदान कर चुके विजय कुमार हमीदपुर, विद्युत विभाग के अधिकारी प्रवीण कशयप और सवीन गेरा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे और सभी अतिथियों ने भी रक्तदान किया। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों व् रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए बताया कि आज भारत रत्न डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे थे उनकी पुण्यतिथि पर यह शिविर आयोजित किया गया है। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। मुख्य अतिथि प्रेम खेड़ा ने कहा कि रक्तदान न केवल महादान है अपितु एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के लिए जीवनदान है। उन्होंने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करना और कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा न केवल रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं अपितु वे स्वयं 138 बार रक्तदान और 62 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। रक्तदाता राजेंद्र, प्रवीण कश्यप, विजय हमीदपुर और सवीन गेरा ने भी युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक किया। ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि पर इन्होंने किया रक्तदान- प्राण, प्रदीप, अमित, विजय हमीदपुर 31वीं बार, विनित, सवीन गेरा, प्रमोद, उपेंद्र, राजेंद्र, सचिन, रमेश कुमार, प्रवीण, पुनीत कुमार, मुकेश, शमशेर सिंह, राकेश मलिक, प्रदीप, हरप्रीत, गुलशन, अजय आदि।
Comments