शादी का दबाव बना ब्लैक मेल कर रुपये ऐंठने और धमकी देकर लाखों रुपये मांगने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Khoji NCR
2021-04-16 11:01:24

हथीन/माथुर : कैंप थाना पुलिस में कार्यरत एएसआई संजय कुमार ने बताया कि कृष्णा कालोनी निवासी राजेश भारद्वाज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मैं वकील हूं और पलवल कोर्ट में वकालत करता हूं। करी

चार माह पूर्व मेरे पास एक महिला का फोन आया और कहा गया कि मैं घारमपट्टी होडल निवासी मंजू बोल रही हूं और पांच साल से फरीदाबाद कोर्ट में वकालत करती हूं। मुझे पता चला है कि आप शादी के लिए लडकी देख रहे हैं। मेरी दुर्गापुर में शादी हुई थी, वहां से मेरा तलाक हो चुका है और दूसरी शादी करना चाहती हूं। बार-बार आग्रह करने के बाद मिलने के लिए मेरे चेंबर में आई। अधिवक्ता राजेश ने आरोप लगाया है कि मंजू बाहर घुमाने और शादी का दबाव बनाने लगी। मना करने पर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगने लगी और 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। ब्रहस्पतवार को मंजू अपने चाचा मदन मोहन निवासी कोसीकलां के साथ कोर्ट में आई और शादी का दबाव बनाने लगी। शादी की मना करने पर साढे चार लाख रुपये की मांग करने लगी। साढे चार लाख रुपये नहीं देने पर मुकदमा दर्ज करवाने और हाथ पैर तुडवाने की बात कही। इस बात की शिकायत लेकर बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक चौहान के चेंबर में गया तो पीछे-पीछे मंजू भी आ गई। चेंबर में एडवोकेट चतर सिंह, संसार सिंह, पंकज सौरोत और मंजीत के सामने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर महिला व उसके चाचा मदन मोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी मदन मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आदलत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Comments


Upcoming News