हत्या मामले में पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

Khoji NCR
2021-04-16 11:00:37

हथीन/माथुर : डीएसपी हैडक्वाटर अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता को जानकारी साझा करते हुए बताया कि गदपुरी थाना इंचार्ज जंगशेर को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 3 अप्रैल को गांव हरफली में बुजु

र्ग व्यक्ति की हत्या करने वाला आरोपी बल्लभगढ़ के बस स्टैंड़ पर मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई। जिसमें पीएसआई विजय, एएसआई राजेश, हेड कांस्टेबल विजय, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कॉन्स्टेबल साहिल व सरकारी गाड़ी चालक ईएचसी जसपाल को शामिल कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुलायम सिंह अहीरवार निवासी कितपुरा जिला छतरपुर (एमपी) बताया। गहन पूछताछ में बताया कि वह जिला समस्तीपुर (बिहार) के गांव बयनहा निवासी राधेश्याम द्वारा गांव हरफली में जमीन खरीदकर बनाए जा रहे मकान पर मेहनत-मजदूरी का काम करता था। राधेश्याम का ससुर श्यामानंद झा निवासी गांव खोईर जिला मधुबनी (बिहार) मकान की देखरेख के लिए वहीं पर रहता था। श्यामानंद के पास मकान की सामग्री व मजदूरों को देने के लिए रुपये थे। श्यामानंद के पास रुपयों को देखकर आरोपी मुलायम सिंह के मन में लालच आ गया और उसने 3 अप्रैल कि रात के समय श्यामानंद झा को अकेला देख उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी और उसके बैग में रखें 40 हजार रुपये व एमआई मोबाइल ले लिए। हत्या के बाद मृतक श्यामानंद झा के शव को बाथरुम में बंद कर बाहर से मकान का ताला लगाकर वह मौके से फरार हो गया। आगे जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि उक्त वारदात के संबंध में मृतक श्यामानंद झा के पुत्र पवन झा की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से बकाया रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे ।

Comments


Upcoming News