खोजी / राकेश वर्मा पिनगवां । जहा सरकार स्कूलों के भवनों पर लाखों रु खर्च कर रही है। ओर पढ़ाई पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन कुछ स्कूलों की हालात इतने खराब है। लोगो ने अपना गोद
म बना किया है। आखिर जिला प्रशासन का ध्यान कियो नहीं है। नुह जिले के गांव पिनगवां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रसाशन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। स्कूल का लैब कमरा कारोबारियों ने अपना गोदाम बना लिया । सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कमरे मैं रखा जाता है फ्रूट व अन्य व्यापारियों का सामान। जिसमें फ्रूट ट्रे व तोलने का सामान यहां तक खराब मोटरसाइकिल व पुराने रिम टायर वह खराब ढकेल भी कमरे के अंदर ही खड़ी की जाति हैं। स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि हमें इस बात का पता नहीं है । यहां तक की कारोबारियों ने स्कूल के कमरे मैं अपना ताला भी लगाया हुआ है। स्कूल के मैदान में अवैध पार्किंग बनी हुई है जहां अधिकतर अवैध वाहन खड़े रहते हैं । प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल में कोई चौकीदार नहीं है।
Comments