चिराग गोयल फ़िरोज़पुर झिरका।-जिले के रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेवात चैंबर्स आफ कामर्स के सचिव एवं पीएनजीआई (प्रोफेसनल नेटवर्क ग्रुप) फोरम वाइस चेयरमैन रतनपाल खटाना ने बताया बताया कि
गामी 8 मई को वीमेन अचीमेंट अवार्ड का आयोजन सोहना गुरुग्राम के जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है। इस कार्यकम में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं उनकी योगयता के आधार पर अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महिलाओं को आगामी 20 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीएनजीआइ. इन कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9811023065 संपर्क कर सकती है। उन्होंने बताया कि इस इस अवार्ड में महिलाओं के लिए दो कैटेगरी रखी गई है। पहली कैटेगरी में 20 से 40 व दूसरी कैटेगरी में 40 से अधिक वर्ष की महिलाओं को रखा जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए कार्य करने वाली औद्योगिक कंपनियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है। महिलाओं को सम्मान देने का एक अवसर प्रदान किया है। उन्होंने नूंह जिले सहित देश प्रदेश की महिलाओं से आह्वान किया कि वह इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें। उनका मकसद समाजसेवा के क्षेत्र में छिपी महिला प्रतिभाओं को आगे लाने का है। ताकि महिलाएं और बेहतर तरीके से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर सकें। इसके लिए महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा।
Comments