होडल, 12 अप्रैल, डोरीलाल गोला 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में होने वाली दाखिला प्रक्रिया बंद होने पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल शोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रैस वार्ता कर हरियाणा के उपमु
ख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन की प्रैस वार्ता का आयोजन होडल विश्राम गृह में प्रधान देवेंद्र सौरोत की अध्यक्षता में हुआ। हरियाणा प्राइवेट स्कूल शोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत व हेतराम सौरोत ने पत्रकारों से बातचीत कर जानकारी में बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के होडल आगमन पर एसोसिएशन के सदस्यों ने उसके समक्ष मांग रखी थी कि प्राइवेट स्कूलों में 134ए के तहत होने वाले दाखिला योजना प्राइवेट स्कूलों में बंद कर उन बच्चों के दाखिले सरकारी स्कूलों में की जाए क्योंकि यह योजना हरियाणा प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में कहीं भी लागू नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री चौटाला ने उनकी मांग को मानते हुए तुरन्त प्रभाव से इस 134ए दाखिला प्रक्रिया को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि मांग के पूरे होने के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने दुष्यंत चौटाला के दिल्ली स्थित कार्यालय पर पहुंचकर उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा एसोसिएशन के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष यह भी मांग की कि कोरोना महामारी के चलते कुछ दिन और स्कूलों को खोलने की इजाजत दी जाए जिससे की विधार्थियों के पेपर व पढाई पूरी हो सके जिसपर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में कोरोना महामारी के केशों की संख्या कम होती है तो सरकार जल्दी स्कूलों को खोलने की इजाजद दी जाएगी। इसके अलावा स्कूली बसों की क्षमता दस साल से बढाकर पंद्रह साल की जाए और इनपर लगने वाले सवारी ट्रैक्स को भी हटाया जाए। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य राजेश गर्ग, मा. प्रद्युमन व्यास, मा. ज्ञान चंद, मा. जितेंद्र उर्फ भोलू गर्ग, मा. दाउ दयाल के अलावा एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
Comments