आज से शुरू हो रहे नवरात्रों के पर्व को लेकर सजी दुकानें व मंदिर

Khoji NCR
2021-04-12 12:08:32

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- आज से शुरू हो रहे नवरात्रों के पर्व को लेकर शहर की समस्त दुकाने सज गई है, पूजन की सामग्री की खरीदारी शुरू हो गई है। जिसमें पूजन की सामग्री में मेवा,लोंग,बताशे,माता की

चुनरी, माता की तस्वीर,नारियल,कलाई डोरा आदि खरीद रहे हैं। वहीं शहर के पुजारी राम अवतार शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व वर्ष में चार बार आता है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के साथ दो और भी नवरात्रि होती हैं, जिन्हें माघ नवरात्रि और आषाढ़ नवरात्रि कहा जाता है. नवरात्रि के पर्व में मां दुर्गा के अलग अलग 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है।माघ नवरात्रि के बाद चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. नवरात्रि का यह बहुत ही विशेष माना जाता है. इसकी धार्मिक मान्यता भी अधिक है. पंचांग के अनुसार इस साल 2021 में चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है और इसका समापन 22 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है। सजे शहर के मंदिर आज से शुरू होने वाले नवरात्रों को लेकर मंदिर समिति के लोगों ने अपने मंदिर सजा दिए गए हैं माता रानी की प्रतिमा को साफ सुथरा करके उनकी पोशाके बदल दी गयी है, जिसमें माता रानी का भव्य श्रृंगार किया किया है और पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे खुशबूदार फूलों से सजाया गया है मंदिर के द्वार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया है।

Comments


Upcoming News