महात्मा ज्योतिराव फूले की जयंती पर जमा हुए मेवात के सैकड़ों नौजवान , अभिव्यक्ति की आज़ादी एंव ज्योतिराव फूले की दृष्टि पर हुई चर्चा ।

Khoji NCR
2021-04-12 10:53:31

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह आज फिरोज़पुर झिरका के अम्बेडकर भवन में भारत के प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फूले की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई । मेवात कारवाँ जनसंगठन , सेवा ,सुरक्ष

,न्याय फाउंडेशन और यूनाईटेड ओ बी सी फोरम मेवात की तरफ से आयोजित इस समारोह में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रियंका भारती ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले और उनकी पत्नी माता सावित्री बाई फूले के जीवन से हम सब लोगों को सबक़ लेना चाहिए ।उन लोगों ने आज से बुरे हालात में समाज से भेद भाव और अशिक्षा को समाप्त करने के लिए जो प्रयास किये वह हमारे लिए रौशनी का काम करते हैं। ज्योतिराव फूले सावित्री बाई फूले ,फातिमा शैख़ ,उस्मान शैख़ ने ऐसा भाईचारा की मिसाल पेश किया जिससे बेहतर भारत का निर्माण होता है । जयंती समारोह को सुप्रीमकोर्ट के वकील रईस खान, अबूबकर सब्बाक़, असलम अहमद , छात्र नेता आकाश यादव, कंचन यादव ,समय सिंह ,फजरुद्दीन बेसर ,मोहसिन खान ,टी वी एक्टर इमरान खान ने संबोधित किया वक्ताओं ने भारतीय संविधान में मिले अभिव्यक्ति की आज़ादी का सम्मान करते हुए महात्मा फुले और बाबा साहब अम्बेडकर के बताए हुए मार्गों पर चलते हुए देश को बनाने का आह्वान किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता फजरुद्दीन बेसर और जफरुद्दीन गुमल ने संयुक्त रूप से की जबकि मंच संचालन मेवात कारवाँ के अध्यक्ष डा अशफाक़ आलम ने की । समारोह को कामयाब बनाने में इक़बाल बेसर, मौलाना साबिर मुज़ाहरी, बरकत मलिक ,ईसब खान, इक़बाल खान पलवल, मोहसिन खान टीकरी , आज़म खान ,मुबारिक खान फारूक घागस,नफीस भादस, ईसब खान, मास्टर क़ासिम आज़ाद , रोबिन अगोण, अंजुम इस्लाम ,पूजा रानी , आबिद नूह, हाजी इब्राहीम बघौला, मौसम खान महौली ,वसीम सैफी,इरफान मालिक ,शाहजहां अखनाका ,तौसीफ बिसरू,जान मोहम्मद नवलगढ़ , सपात झारोकरी ,ख़ालिद हिरवाड़ी , अज़ीज़ आलम बघौला ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Comments


Upcoming News