रमज़ान के पवित्र महीने में घरों में रहकर इबादत करें मोहम्मद आसिम बडेड

Khoji NCR
2021-04-12 10:50:09

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह आज से शुरू हो रहे रमज़ान के पवित्र महीने को लेकर समाजिक कार्यकर्ता क़ारी मुहम्मद आसिम साहब बडेडवी, ने कहा है कि रमज़ान के पवित्र महीने में रमज़ान के रोज़े रखने के साथ-सा

तरावीह की नमाज अपने घरों में ही अदा करें। और इलाके की सभी मस्जिदों में पवित्र किताब क़ुरआन पाक सुनाया जाए, जिसमें इमाम व मुअज्जिन के साथ बस चंद लोग ही उपस्थित रहें। इसके अलावा सभी लोग अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। मुहम्मद आसिम बडेड ने बताया कि 2020 मार्च के आखरी दिनों में इसी कोरोना नामक बीमारी व वायरस की वजह से लोकडाउन लगा और काफी दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा, इसमें हल्की फुल्की तब्दीली आती रही अब फिर वही हालात पैदा हो रहे हैं और साथ ही अब रमज़ानुल मुबारक का महीना शुरू हो चुका है हमें इस महीने को क़ीमती बनालेना चाहिए, ओर इसकी बरकत ओर फ़ज़ीलत हासिल करनी चाहिए। रमज़ान के पवित्र महीने में तीन अशरे होते हैं पहला रहमत का, दूसरा मगफिरत का, तीसरा जहन्नुम से आज़ादी का होता है, हमें ख्याल रखना होगा कि मस्जिदों में ज्यादा लोग एकत्रित ना हों। अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। सफाई व्यवस्था का खास ख्याल रखें, ओर प्रशासन का बढ़चढ़ कर सहयोग करें।

Comments


Upcoming News