चिराग गोयल फ़िरोज़पुर झिरका। :- नगीना खंड के गांव बलैई मे कब्रिस्तान वाली फिरनी से सत्तार के घर वाले रास्ते को पक्का करवाने के लिए वहा के कुछ गाँव के लोग इक़बाल, सत्तार, सलीम, आस मोहम्मद ने जिला उपा
युक्त महोदय को शिकायत दी है, और अपनी दी शिकायत में बताया कि हम इस रास्ते को पक्का करवाने के लिए कई बार नगीना मंडल सीएम विंडो सीपिग्राम ट्विटर के माध्यम से मांग कर चुके है लेकिन यहाँ के अधिकारी बिना शिकायतकर्ता को बुलाये ही रिपोर्ट बनाकर भेज देते है कि ज़ब पैसा आएगा रास्ते को पक्का करवा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि ये रास्ता कब्रिस्तान, इस्लामिक मदरसा और चेम्बर और जोहड़ को जोड़ता है, लोगो का कहना है इस रास्ते के कच्चे रहने से लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, किसी भी व्यक्ति को दफनाने के लिए काफी लम्बाई कि दूरी से घूम कर आना पड़ता है, औरतों को भी पानी लेने जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है,ग्रामीण जुनैद खान ने बताया इस रास्ते को बनवाने के लिए ज़ब किसी अधिकारी ने बनवाना उचित नहीं समझा तो उन्होंने एक पत्र जिला परिषद महाबीर प्रसाद और जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा को भेजा है ताकि इस रास्ते को पक्का किया जा सके।ग्रामीणों ने आगे कहा अगर फिर भी इस रास्ते को नहीं बनवाया गया तो हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजेंगे।
Comments