सीआईए ने अवैध हथियार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Khoji NCR
2021-04-11 11:13:47

हथीन/माथुर : सीआईए ने अलग-अलग क्षेत्रों से तीन आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए पलवल इंचार्ज अशोक कुमार के अनुसार उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो भाई हत्

या के मामले मेंं जमानत है जो कि अवैध हथियार रखते है और पलवल आए हुआ है, फिलहाल बस स्टैंड की तरफ से मीनार गेट चौक की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही मीनार गेट चौक पर सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई और मुखबिर के ईशारे पर दोनों युवकों को काबू किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विष्णू उर्फ पंतगा व रविंद्र उर्फ लबू पुत्र गुरुदेव निवासी गांव मंढऩाका बताया। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए पलवल ने बताया कि इसी प्रकार दुसरी सूचना प्राप्त हुई कि गांव स्वीमका मोड़ से एक युवक अवैध हथियार सहित गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही एसआई शहीद अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर स्वामीका मोड़ पर नाकाबंद की गई और उक्त युवक को काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रमेश उर्फ अमोल पुत्र सतवीर निवासी गांव मिंडकोला बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किया गया तथा उन्हें पेश अदालत किया गया जहां से अदालत ने आरोपीयान को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश फरमाए।

Comments


Upcoming News