खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह आज नूंह विधानसभा के उदाका गांव में कई जगह आग लग गई जिसमें कई मवेशी झुलस गए और काफी नुकसान हुआ है, कई दिन पहले भी आग लगी जिसमें गांव के लोगों का नुकसान हुआ था। कल उदाक
गांव पहुंचे नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने तीन पशुओं के जलने पर निजी कोष से आर्थिक सहायता मौके पर ही की। ग्रामीणों ने नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद आफताब अहमद ने आला अधिकारियों से बातचीत भी की। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने आला अधिकारियों से बातचीत करके बताया कि कल से रोज़का मेव पुलिस स्टेशन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी रहेगी ताकि अगर कोई आग लगने की दुर्घटना होती है तो जल्द फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसपास के गांव में पहुंच पाएंगी। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा प्रदेश सरकार भी पीड़ित परिवारों की मदद करे और उनके नुकसान की भरपाई करे। इस दुर्घटना में ग़रीब, बीपीएल परिवारों व विधवाओं के परिवार का भी नुकसान हुआ है। इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी विधायक के साथ मौजूद थे।
Comments