खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कोविड महामारी के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए इससे निपटने के लिए देश भर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तह
त 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का व्यापक कार्यक्रम चलाया गया है। देश में कोरोना के मामले बीते कुछ दिनो से बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम का आह्वान किया है। जिले में टीका उत्सव के तहत सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अर्बन डिस्पेंसरियों को मिलाकर कुल 15 टीकाकरण साइट्स का गठन किया गया है, जिनमे इन चार दिनों के अंदर लगभग 24000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इस उत्सव में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से टीका लगवाने की अपील की और बताया की दोनों ही टीके पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है इसलिए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर और कोविड मैनेजमेंट का हमे अभी भी सख्ती से पालन करना है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की नियमित निगरानी करनी चाहिए। जैसे ही लोगों में इस बीमारी का कोई लक्षण पाया जाता है उन्हें तुरंत परीक्षण के लिए भिजवाएं, ताकि उन्हें बिना बिलम्व से उपचार प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि 11 अप्रैल को प्रसिद्ध समाज सेवी ज्योतिबा फुले की जयंती है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती देशभर में मनाई जाएगी। उन्होंने जिले में शुरू हुए टीका उत्सव में भाग लेने और कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने की लोगों से अपील की है। नोडल अधिकारी डॉ मीनू सासन ने भी लोगों से कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लोगों से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की।
Comments