पुलिस ने बीफ बेचने व खरीदने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे जेल

Khoji NCR
2021-04-10 12:06:26

हथीन/माथुर : थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम के अनुसार उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बीफ बेचने का काम करता है और बीफ सहित बाइक पर धीरंकी मोड़ के पास से गुजरने

ाला है। सूचना मिलते ही एएसआई मनोज व हैड कांस्टेबल गुलाब के नेतृत्व में टीम गठित कर धीरंकी मोड़ पर नाकाबंदी शुरू की गई। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया जिसके पास बाइक की पेट्रोल टंकी पर एक थैला मौजूद था। उक्त युवक को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम से दस कदम आगे अपनी बाइक रोका। पुलिस टीम ने युवक को बाइक सहित हिरासत में लेकर थैला की तलाशी ली तो उसमें से 2 किलो 400 ग्राम बीफ बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम जहीर निवासी गांव पहाड़पुर बताया। गहन पूछताछ में बताया कि उसने कुछ बीफ हथीन के वार्ड नंबर 11 निवासी शोयब को बेच दिया है। जिसके बाद आरोपी शोयब को काबू कर उसके कब्जे से भी 1 किलो बीफ को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों से बरामद हुए बीफ का वजन कराया गया तो वह तीन किलो 400 ग्राम मिला। गौरतलब है कि आरोपी जहीर पहले भी चार और मामलों में संल्पित है जिसके खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जिनको अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments


Upcoming News