हथीन/माथुर : सीआईए ने दो आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। होड़ल सीआईए प्रभारी निरीक्षक हरदीप सिंह के अनुसार उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई
दो युवक मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं और बाइक पर मादक सहित होड़ल की तरफ से पलवल की तरफ जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही एएसआई महानंद के नेतृत्व में टीम गठित कर बावड़ी मोड़ पर नाकाबंदी शुरू की गई तो कुछ देर बाद एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए जो सामने पुलिस को देख बाइक को मोडकर वापस भागने लगे। टीम की मदद से दोनों युवकों को बाइक सहित काबू किया गया जिनके पास एक प्लास्टिक कट्टा मौजूद था। जिसमें से नशीले पदार्थ की गंध आ रही थी। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम चरण सिंह निवासी गांव हताना (यूपी) व दुसरे ने संजय निवासी रोहता पट्टी होड़ल बताया। दोनों युवकों से जब प्लास्टिक कट्टा की तलाशी के बारे में कहा गया तो उन्होंने तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष देने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान प्लास्टिक कटटे में से कुछ पैकेट बरामद हुए जिनमें मादक पदार्थ (गांजा) भरा हुआ था। उक्त पैकेटों का वजन कराया गया तो उनका वजन 17 किलो व 432 ग्राम मिला। पुलिस ने आरोपीयान की मोटरसाइकिल मार्क एचएफ डीलक्स एवं बरामद गांजा मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना होडल में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तथा बाद गहन पूछताछ आरोपियों को पेश अदालत किया गया जहां से अदालत ने आरोपीयान को न्यायिक हिरासत में भेजने की सादर आदेश फरमाए।
Comments