खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह उन्होंने ने कई गाँवों का दौरा कर लोगों से अंबेडकर-जयंती में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की 14 अप्रैल से रमजान के मुबारक महीने की शुरूआत होने की वजह
े 13 अप्रैल को अंबेडकर-जयंती मनाने का निर्णय नूंह जिला भाजपा ने लिया आज भाजपा के दिग्गज नेता व नूंह से पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन के सुपुत्र व युवा भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट ने नूंह विधानसभा के कई गाँवों में दौरा कर लोगों से मुलाकात की तथा आगामी 13 अप्रैल को भाजपा जिला नूंह के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल वाटिका, नूंह में मनाई जा रही बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचनें के लिए लोगों को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे नूंह जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल वाटिका, नूंह में अंबेडकर-जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे । भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन ने कहा कि आज वे लोगों को 13 अप्रैल को अंबेडकर-जयंती में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का निमंत्रण देने के लिए वे लोगों के बीच पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर ने देश को इतना अच्छा संविधान दिया, जिसकी तारीफें दुनिया के अन्य देश भी करते हैं। इस सविंधान की बदौलत आज हर वर्ग व हर समाज के लोगों को बराबर का हक दिया गया है। देश के सभी नागरिकों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने की इजाज़त इसी संविधान की बदौलत मिली है। आज पूरा देश उसी संविधान के ऊपर चल रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जैसा महापुरूष एक धर्म या एक वर्ग व एक समाज का नहीं होता बल्कि सभी धर्मों व सभी समाज का होता है। आज पूरा देश उनको याद करता है तथा सभी लोगों, युवाओं व बच्चों के दिलों में वो बसते हैं। हर वर्ष उनकी जयंती 14 अप्रैल को पूरे देश में मनाई जाती है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर जिले में अंबेडकर-जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। अप्रैल से रमज़ान के मुबारक महीने की शुरुआत के कारण नूंह जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे नूंह की पटेल वाटिका में मनाने का निर्णय हुआ है। उन्होंने सभी से अपील की है कि 13 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटेल वाटिका, नूंह पहुंचें
Comments