अवैध कॉलोनियों में खरीद फरोख्त व निर्माण करने की मनाही हथीन/माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला नगर योजनाकार द्वारा पलवल के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पलवल की राजस्व संपदा में विभिन्न
स्थानों पर काटी गई अवैध कॉलोनियों के अवैध निर्माणों को धरासाई किया गया, जिनमें मनसाग्रीन के नजदीक, ईरा ग्रुप के पास, नूंह रोड के पास, पलवल सोहना रोड बाबा फिलिंग स्टेशन के पास, पलवल सोहना रोड आई.ओ.सी. पैट्रोल पंप के पीछे व ओम हॉस्पिटल के पीछे के अवैध निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा गांव आल्हापुर की राजस्व संपदा में थाना ट्रैफिक पुलिस पलवल और पेट्रोल पंप के पीछे तथा गांव अगवानपुर की राजस्व संपदा में अवैध कॉलोनियों एवं निर्माणों को तोडऩे के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम निर्धारित किया गया, जिसके दौरान लगभग 30 से 35 एकड़ में काटी गई 10 अवैध कॉलोनियों को तोडऩे के लिए कार्यवाही को जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति तथा भारी पुलिस बल के सहयोग से सफलतापूर्वक अमल में लाया गया। इस कार्यवाही के दौरान पलवल, आल्हापुर व अगवानपुर की 10 अवैध कॉलोनियों के कच्चे व पक्के रोड निर्माण, 25 से 30 बाउंड्रीवॉल, 40 से 45 डी.पी.सी., आठ निर्माणाधीन मकान व एक डीलर ऑफिस को धराशाई किया गया। जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि आने वाले समय में पुलिस बल की सहायता से लगातार विभाग द्वारा तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी तथा किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों की खरीद के लिए प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं तथा किसी भी तरह की खरीद फरोख्त न करें। किसी भी प्रकार का कोई अवैध निर्माण न करें, क्योंकि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती रहेगी और अवैध कॉलोनी काटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग में भी दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. भेजी जा रही है तथा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मौके पर चेतावनी वाले बोर्ड भी लगवाए गए हैं।
Comments