कोविड-19 संक्रमण फैलाव के दृष्टिगत उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Khoji NCR
2021-04-10 10:27:21

हथीन/माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के दृष्टिïगत कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कोविड-19 के बढते

संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक ऐतिहात बरतने, केस पॉजीटिव पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र को कंटनमेंट जोन बनाने, निगरानी रखने, पुन: क्वारंटाइन सेंटर स्थापित करने तथा एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में बीडीपीओ, शहरों में नगर परिषद व पालिका के अधिकारियों, ग्राम सचिव और पार्षद गांव व शहर के वार्डों में बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी रखें व इसकी सूचना जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि लोग फेस मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव केसों के व्यक्तियों की पिछले एक सप्ताह की औसतन कांटेक्ट हिस्ट्री पर निगरानी रखें। उन्होंने वैक्सीनेशन, आईईसी गतिविधियां, ग्रामीण व शहरी क्षेद्घों में मोबाइल टेस्टिंग, क्वारंटाइन सुवधिाओं, ट्रांस्टपोर्ट व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन की निगरानी रखने, हॉटस्पॉट जोन्स को चिन्हित करने, कंट्रोल रूम, कोविड-19 संक्रमण को रोकने के बारे में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने आदि पहलुओं पर समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम पलवल कंवर सिंह, एसडीएम हथीन वकील अहमद, एसडीएम होडल संदीप अग्रवाल, नगराधीश अंकिता अधिकारी, चीनी मिल प्रबंध निदेशक सुमन भांखड, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूर रहे।

Comments


Upcoming News