हथीन/माथुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्याय दंडाधिकारी पीयूष शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायधीश राजन गुप्ता द्वारा आरंभ की गई कोविड-19 कैम्पेन को हरियाणा में हर जरूरतमंद तक
हुंचाना है। जिसके तहत पलवल डिस्ट्रिक्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में एवं चंद्रशेखर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल के मार्गदर्शन में स्कूल कॉलेज जिला कोर्ट कंपलेक्स जिला लघु सचिवालय इत्यादि में विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान किया जा रहा है। जिनमें मास्क बटवाना, हाथ धुलवाना, सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताना तथा वैक्सीनेशन लगवाने के फायदे इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सूचना पत्र के द्वारा भी लोगों को कोविड-19 में अवगत कराया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिला कोर्ट कंपलेक्स पलवल के प्रवेश द्वार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक हैल्पडेस्क बनाई गई है। जहां पर पीएलबी चंद्रपाल सभी आने जाने वाले लोगों को मास्क, हाथ सैनेटाइज कराना और सूचना पत्र बांट रहे हैं। इसके अतिरिक्त मास्क को ठीक तरह से बांधना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में भी अवगत करा रहे हैं।
Comments