खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह गौरतलब है कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति क
ी प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था। बैठक में पहुँचे सभी नेता व पदाधिकारियों के साथ हुई चर्चा में निर्णय लिया गया कि इस बार डॉ0 बीम राव अम्बेडकर जयंती जिला स्तर पर 13 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे, पटेल वाटिका नूहं में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व प्रत्याशी नॉक्षम चौधरी, पूर्व विधायक नसीम अहमद, गौसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, वरिष्ठ भाजपा नेता ज़ाहिद हुसैन चेयरमैन, ताहिर हुसैन, जसवंत गोयल, जिला महामंत्री दलबीर सरपंच, शिवकुमार आर्य, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन, कमल प्रकाश सैनी, रमेश मनुवास, मास्टर गंगादान डागर, रहीश अलावलपुर, राजकुमार गर्ग, ज्ञानचंद आर्य, सुभाष भारद्वाज, ज़ाहिद रेहना, इलाही मंजूर, बलविंदर जोगी, उमेश आर्य, मूलचंद शर्मा, हेमराज दिहाना, कासिम बिलाल, मण्डल अध्यक्ष कुलदीप चौहान, मुकेश राजपूत, मनोज, खिलोनी राम, मनीष यादव, पंकज महेश्वरी, यादराम सैनी, सुरेंदर सिंह राजावत, महादेव पटेल, महावीर सैनी आदि भाजपा पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे।
Comments