सोनू नूह। बझेड़ा गांव में हर साल कार्तिक मास की चौदस व पूर्णिमा का विशाल मेला लगता है। लेकिन इस बार भी मिला दो दिन की बजाय 4 दिन चलेगा बीजेपी के नेता सुरेंद्र राजावत ने बताया कि यह मेला 27, 28 ,29 और 30 त
रीख तक चलेगा। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कमेटी द्वारा फैसला लिया गया कि अबकी बार मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे। और मंदिर में आने वाले यात्रियों को सेन्टाइज किया जाएगा वह मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है बिना मास्क के मंदिर परिसर में किसी भी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले की भांति अबकी बार मेले में बड़ी दुकान वह बड़े झूले लगाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। केवल प्रसाद वह छोटी दुकान लगाने के साथ-साथ उनको बिना मास्क वालों को सामान ना देने की अपील की और कोई दुकानदार बिना मास्क के मिला तो उसकी दुकान बंद कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि इस बार हमने बीबीपुर मोड से ग्राम बझेड़ा तक यात्रियों आने जाने के लिए मुफ्त कैब की भी सुविधा उपलब्ध कराई है।
Comments