फिरोजपुर झिरका के 15 गांव में लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-नूह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड में चयनित15 गांव में एस. एम.सहगल फाउंडेशन द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का का
्य किया गया। यह कार्य एचडीएफसी परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत किया गया। इस परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत कुल 226 सोलर लाइटें गांव के चौराहे और रास्तों तथा स्कूल व उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास लगाई गई ,जिससे गांव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही हैं। रात के समय गांव के रास्तों पर रोशनी रहने से आने-जाने वालो को काफी सुविधा रहती है। विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने में मदद मिली है। सहगल फाउंडेशन की टीम ने गांव के लोगों के साथ मिलकर सोलर लाइटों की साइटों का चयन किया, जिसमें गरीब कॉलोनी व वंचित समाज का विशेष ख्याल रखा गया। इस परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत 15 गांव में लगाई गई सोलर लाइटों की देखरेख करने की जिम्मेदारी प्रत्येक गांव में गठित ग्राम विकास समिति की देखरेख में तय की गई जिससे ग्रीन एनर्जी तथा सुरक्षा व सफाई के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। तथा गांव के लोगों को लाइटों का फायदा लंबे समय तक मिल सके। इस परिवर्तन परियोजना को समय से पूरा करने में सहगल फाउंडेशन से नवीन प्रताप कार्यक्रम अधिकारी गुरुग्राम व सहायक कार्यक्रम अधिकारी नासिर हुसैन,कैलाश गुप्ता, सागर सिद्धार्थ ,वे फिरोजपुर झिरका सहगल फाउंडेशन टीम का विशेष योगदान रहा।
Comments