जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त ओ.टी.पी. को तुरंत बीएलओ से करें सांझा-रोहताश कुमार

Khoji NCR
2021-04-08 08:51:44

हथीन/माथुर : सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (एईआरओ) रोहताश कुमार ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाताओं से संबंधित कार्य या रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए जब भी ईपिक (मतदाता फोटोयुक्त पहचान-पत्

र) डाउनलोड करने पर ओटीपी मतदाता के फोन पर जाता है, जिसे मतदाता को यह ओटीपी अपने बीएलओ को 25 सेंकेंड के अंदर बताना होता है। अत: सभी मतदाताओं से अपील है कि वह जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से प्राप्त होने वालो ओटीपी को अपने बीएलओ को अवश्य बता दें। इसमें कसी भी प्रकार के डाटा या लेन-देन संबंधी धोखाधडी की संभावना नहीं है। इस संबंध में वह अपने बीएलओ से संपर्क भी कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News