उपमंडल अधिकारी ने क्रेशर जॉन का किया औचक निरीक्षण कर दिए कड़े निर्देश।

Khoji NCR
2021-04-07 11:52:07

पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना उपमंडल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह व डीएसपी शमशेर सिंह ने जमालगढ़-मानोता स्थित क्रेशर जॉन का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सभी क्रेशर मालिको को कड़े शब्दों में नि

्देश दिए कि प्रदूषण व खनन विभाग के नियमो की पूरी तरह पालना की जाए साथ ही बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क, सेनिटाइजर प्रयोग करने की हिदायत दी। इसके अलावा जॉन में आने वाले पत्थर व बिक्री होने वाले माल को गाड़ियों में ओवरलोड व अवैध पत्थर ना लेने व देने के निर्देश दिए। समस्त क्रेशर मालिको ने अधिकारियों को सभी नियमो का पालन करने का आश्वासन दिया। उपमण्डल अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने डीएसपी पुन्हाना शमशेर सिंह सहित पुलिस टीम के साथ क्रेशर जॉन मानोता जमालगढ़ का निरीक्षण किया। ऐसे में उन्हें क्रेशर प्लांट पर पानी के फुहारे लगे नही मिले, साथ ही मौके पर कई प्लांट स्टाफ खरीद-बिक्री रिकॉर्ड नही दिखा पाए। साथ ही मौके पर कई ओवरलोड वाहनों को खाली कराकर ओवरलोड ना भरने के कड़े निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने सभी प्लांट मालिको व स्टाफ को सभी विभागों के परमिशन व नियम पूरे करने को निर्देश दिए। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी इससे बचाव के अपने कर्मचारियों के मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग कराए व सोशल डिस्टेन्स का पालन करे। डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में ओवरलोड व अवैध खनन बर्दाश्त नही होगा। अवैध खनन व ओवरलोड की अक्सर शिकायत आती है। जिसको लेकर सभी प्लांट मालिक पूरी तरह समझ ले कि ओवरलोड व अवैध खानों से आने वाले पत्थर की कतई भी खरीददारी नही करे। अवैध खनन के सभी रास्तो को कटवाया जा चुका है। इसलिए सभी नियमो का पालन करते हुए खरीद व बिक्री करे। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर चांदडाका चौकी प्रभारी के अलावा पुलिसकर्मी साथ थे।

Comments


Upcoming News