वार्ड नंबर 11 व 15 मैं पंद्रह दिनों से नहीं आ रहा पानी। पानी नहीं आने पर महिलाओं ने दी रोड जाम करने की धमकी चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- लगातार 15 दिनों से वार्ड नंबर 11 व 15 में पानी नहीं आने पर लोग काफ
परेशान नजर आ रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति ना होने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही वॉर्डों की गृहणियों कमलेश शर्मा,शांति,आशा रानी,मुक्ता,रुकमणी,सुशीला,साधना,सुमित्रा,विमला,रजनी ने उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग में दी अपनी शिकायत में बताया कि हमारे वार्ड में पानी बिल्कुल नहीं आता।सारी रात जागकर पानी का इंतजार करना पड़ता है। पानी सिर्फ 5 या 10 मिनट के लिए आता है जिसका कोई समय नहीं है, कई दफा जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता समीउल्लाह खां को बाबत समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन झूठे आश्वासन मिलते रहे। इससे पूर्व 2 दिन पहले जब हमने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसने आश्वासन दिया कि आज शाम तक पानी आ जाएगा इसके बावजूद भी पानी नहीं आया।हमें झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है तथा हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं महिलाओं ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पानी सुचारु रुप से नहीं आया तो वह रोड पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिससे सड़क जाम हो सकती है इसके जिम्मेदार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी होंगे। क्या कहते हैं?जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता समीउल्ला खां। जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता समीअल्लाह खां ने बताया कि पानी की सप्लाई चालू कर दी गई है रिकवर होने में थोड़ा टाइम लगता है सुबह तक पानी आ जाएगा।
Comments