बार परिसर पहुंची एडीसी का प्रधान और अधिवक्ताओं ने किया स्वागत । पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : शहर के बार परिसर में डी-प्लान के तहत लगभग 9 से भी अधिक की लागत से बनी बनी इंटरलाकिंग सडक़ का बुध
ार को एडीसी डॉ. सुभिता ढाका ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बार प्रधान यावर आलम सहित बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका यहां पहुंचने पर गर्मजोशी के स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत एडीसी डॉ. सुभिता ढाका ने कहा देश में न्याय प्रणाली और इसकी व्यवस्था को बनाए रखने में वकीलों का अहम योगदान है। अधिवक्ताओं के बिना न्याय पालिका अधूरी है। इस मौके पर बार प्रधान यावर आलम ने अतिरिक्त उपायुक्त का इंटरलाकिंग सडक़ निर्माण में किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। प्रधान ने बताया कि बार परिसर में टीन शेड व महिलाओं के लिए शोचालय के निर्माण की मांग एडीसी के समक्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि बार परिसर में बनी इंटरलाकिंग सडक़ का निर्माण डी-प्लान के तहत मिलने वाली राशि से हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन गोयल, मुस्तफा खान, नय्यर आलम, राजकुमार गुप्ता, इसाक मोहम्मद, अख्तर भूरियाकी, अमजद खान, हारुन गोरवाल, इसराक अहमद, नूंह बार के उपप्रधान एजाज अहमद, ताहिर सिरोली, नवीद उर रहमान, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन, मुकेश शर्मा, अलताफ साकरस, हासिम पाठखोरी, शकील सिधरावट, मुसर्रत अली, यूसुफ रानिका, मुमताज बदरपुर, लियाकत अली, मानसिंह सैनी, हेमंत आहुज सहित काफी अधिवक्ता मौजूद रहे। चित्र परिचय : बार परिसर की पार्किंग में बनी इंटरलाकिंग सडक़ का उद्घाटन करती हुई अतिरिक्त उपायुक्त एडीसी डॉ. सुभिता ढाका व बार सदस्य।
Comments