कूड़ा डालने के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश करें नगर पालिका : डॉ सुभीता ढाका

Khoji NCR
2021-04-07 11:14:17

नपा कार्यालय में पार्षदों और अधिकारियों की ली बैठक फिरोजपुर झिरका , पुष्पेंद्र शर्मा:- फिरोजपुर झिरका शहर में चल रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीएमसी( डिस्ट्रिक्ट मुं

िपल कमिश्नर)डॉ सुभीता ढाका फिरोजपुर झिरका नगरपालिका कार्यालय में पहुंचने पर नगर पार्षदों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । नगर पालिका बोर्ड और अधिकारियों विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिले की एडीसी डॉ सुभीता ढाका ने नपा कार्यालय में पार्षदों की मौजूदगी में कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में सभी पार्षद लोगों का सहयोग मांगे । सभी लोग अपने आसपास रह रहे लोगों को स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक करें ताकि शहर में गंदगी ना रहे। डंपिंग यार्ड का वैकल्पिक प्रबंध करें नगर पालिका:- शहर में लगभग 6 दिनों से कूड़ा जगह-जगह गंदगी के ढेर में तब्दील होता नजर आ रहा है शहर में कूड़ा नहीं उठाने को लेकर शहर की हर गली मोहल्ले में बदबू होना आम बात हो गई है । डीएमसी ने कहा कि डंपिंग यार्ड में जो गंदगी को लेकर समस्या चल रही है। उसका निदान जल्द ही अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा नगरपालिका वैकल्पिक रूप से गंदगी को डंप करने के लिए कोई दूसरी जगह तलाश कर शहर की कूड़े का निस्तारण करें। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो । इस मौके पर नगरपालिका के प्रधान अशोक गुर्जर, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन देव चावला, राजकुमार चुटानी, दिनेश बंसल ,महेंद्र कौशिक ,मनीष जैन ,राजकुमार गर्ग जिला महामंत्री, नरदेव आर्य निगरानी कमेटी, लिपिक प्रकाश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। श्मशान घाट और कब्रिस्तान को जाने वाले रास्ते का जल्दी होगा समाधान: शहर से कब्रिस्तान और श्मशान घाट जाने वाला चर्चित जर्जर हाल सड़क के निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। एडीसी डॉक्टर सुभीता ढाका ने कहा कि जल्द ही प्रशासनिक अनुमति ओर आईडी मिलने पर कार्य करने को हरी झंडी दे दी जाएगी। पार्षदों ने अधिकारियों के कार्यालय से नदारद रहने का दुखड़ा डीएमसी के समक्ष रखा:- फिरोजपुर झिरका नगरपालिका कार्यालय में डीएमसी मेवात के पहुंचने पर नगर पालिका कार्यालय में पार्षदों ने फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में अधिकारियों के नहीं आने का टुकड़ा उनके समक्ष रखा जिस पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्यार और स्नेह की जरूरत है। उन्हीं अधिकारियों से आप सभी को काम लेना है कृपया सभी शांतिपूर्वक तरीके से और सरकार की दी हुई नियमानुसार उन अधिकारियों से काम करें । बाकी काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को किस भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा । 15 वार्ड पार्षदों में से 8 महिला पार्षद लेकिन बैठक में एक भी मौजूद नहीं:- डीएमसी मेवात ने नगर पालिका फिरोजपुर झिरका में पहुंचने पर , सर्वप्रथम यह जानकारी दी कि कितने वार्ड हैं, कितने पार्षद हैं और उनमें महिला पार्षद कितनी है ।नगर पालिका प्रधान अशोक गुर्जर ने बताया कि शहर में 15 वार्ड है, 8 महिला पार्षद है ।तो उस पर डीएमसी ने कहा कि लगभग 50% महिलाओं को शहर के मतदाताओं ने चुनकर नगर पालिका में भेजा है। उन्हें भी आगे आकर और लोगों के लिए प्रेरणा बनने का कार्य करना चाहिए । महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं द्वारा समाज में आगे आकर काम करने की लगन अन्य महिलाओं में जागरूकता लाने का काम करेगी।

Comments


Upcoming News