हथीन/माथुर : जिलाधीश नरेश नरवाल ने कोविड-19 संक्रमण के फैलाव के दृष्टिïगत जिला क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आगामी आदेशों तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट अथवा इंसीडेंट क
ांडर नियुक्त किए है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस स्टेशन चांदहट क्षेत्र के लिए बडौली की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, पुलिस स्टेशन सदर क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, पुलिस स्टेशन गदपुरी क्षेत्र के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम पलवल के कार्यकारी अभियंता संजय, नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर-1,2,27 से 30 क्षेत्र के लिए सहायक निदेशक उद्योग अनिल यादव, नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर-3 से 9 क्षेत्र के लिए नगर परिषद पलवल के पालिका अभियंता सतेंद्र, नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर-10 से 17 क्षेत्र के लिए नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता महेंद्र, नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर-18 से 22 क्षेत्र के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पलवल के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर-23 से 26 व 31 क्षेत्र के लिए आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह, पुलिस स्टेशन मुडकटी क्षेत्र के लिए होडल के नायब तहसीलदार गौरव रोजरा, पुलिस स्टेशन होडल (ग्रामीण क्षेत्र) के लिए उपमंडल अभियंता सिंचाई लखन सिंह, पुलिस स्टेशन होडल (शहरी क्षेत्र) के लिए नगर परिषद होडल के पालिका अभियंता विनोद मित्तल, पुलिस स्टेशन हसनपुर क्षेत्र के लिए हसनपुर के नायब तहसीलदार मौहम्मद इब्राहिम, पुलिस स्टेशन हथीन क्षेत्र के लिए हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित कुमार, पुलिस स्टेशन बहीन क्षेत्र के लिए बहीन के नायब तहसीलदार गुलाब सिंह व पुलिस स्टेशन उटावड क्षेत्र के लिए हथीन के नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट अथवा इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
Comments