हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मिंडकोला में तकनीकी शिक्षा की अवधि के दौरान ही छात्र-छात्राओं को पासपोर्ट व लर्नर लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह च
ची ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने यह सुविधा छात्र-छात्राओं के अच्छे भविष्य व रोजगार के लिए प्रदान की है। जिससे छात्र-छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर पहला लर्नर लाइसेंस निशांत मैकेनिकल फाइनल ईयर के छात्र को प्रदान किया गया। इस अवसर पर संदीप कुमार मैकेनिकल विभाग ने सभी छात्र व छात्राओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने सारे दस्तावेजों की प्रति कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि सभी को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि लगभग 53 छात्र-छात्राओं के रीजनल पासपोर्ट कार्यालय में फीस व दस्तावेज जमा हो चुके हैं और उनको बहुत जल्द ही पासपोर्ट दे दिए जाएंगे। यह एक सरकार की अनूठी छात्र हित में उज्जवल भविष्य की योजना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी छात्रों-छात्राओं को स्वरोजगार व कैंपस प्लेसमेंट के लिए लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भविष्य में छात्रों के स्वरोजगार की जानकारी के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों के प्लेसमेंट के लिए एस्कॉर्ट, जेसीबी व विकास गु्रप जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। गत वर्ष के सभी पास आउट छात्रों का प्लेसमेंट बेहतरीन कंपनियों में हो चुका है।
Comments