पैट्रोल पंप से अज्ञात चोरों ने चुराई हजारों की नकदी, चांदी की मूर्ति और सैटअॅप बॉक्स

Khoji NCR
2021-04-07 11:09:09

गहनता से जांच करने पर आसानी से सुलझ सकती है गुत्थी पीने के पानी में किसी ने मिलाया हुआ था नशीला पदार्थ हथीन/माथुर : हसनपुर थाना अंर्तगत गांव अच्छेजा स्थित एक फिलिंग स्टेशन से अज्ञात चोर हजार

ं की नकदी और चांदी की मूर्ति तथा सैटअप बॉक्स को चुराकर ले गए हैं। इस संदर्भ में पैट्रोल पंप मालिक धतीर निवासी शिव भारद्वाज ने हसनपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत कर मामला दर्ज कराया है कि अज्ञात चोर 3/4 अपै्रल की रात्रि को ऑफिस का ताला तोडकर 35 हजार 500 रूपये और कर्मचारी अशोक की जेब से केस 13 हजार 397 रूपये तथा सीसीटीवी का सेटअप बॉक्स और चांदी की दो मूर्तियां चुराकर ले गए। उस समय डयूटी पर करीमपुर निवासी अशोक और अच्छेजा निवासी रोहित थे। जिनके मुताबिक उनके कमरे की कुंडी किसी ने बाहर से बंद कर दी थी तथा फिर चोरी को अंजाम दिया। इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि लिखित रूप में शिकायत कल मिली है, जिसके आधार पर तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पैट्रोल पंप पर उस दिन करीमपुर निवासी अशोक और अच्छेजा निवासी रोहित की नाईट डयूटी थी। रोहित रात के समय अपने घर खाना खाकर आया जबकि करीमपुर निवासी अशोक ने ऑफिस पर ही खाना खाया और पानी पिया। बताया जाता है कि रात के समय दोनों कर्मचारियों ने ऑफिस के अंदर से कुंडी लगा ली और सो गए। सुबह जब कोई ग्राहक पंप पर तेल लेने आया तो उसने देखा कि बाहर से कुंडी लगी हुई है। जिस पर उस ग्राहक ने बाहर से लगी कुंडी को खोल दिया। बताया जाता है कि अशोक नशे की जैसी हालत में मिला था। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि पानी में किसी ने कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था। क्योंकि उक्त पानी को पीने से सुबह की डयूटी वाला कर्मचारी भी नशे की हालत में हो गया था। आश्चर्य की बात तो यह है कि अंदर से कुंडी लगी होने के बावजूद चोरों ने अंदर घुसकर चोरी की और बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। जोकि संदिग्ध मामला लग रहा है। वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि अच्छेजा निवासी रोहित उक्त पंप पर लगभग डेढ दो साल से नौकरी कर रहा था, जिसकी अनियमितताओं के चलते उसे निकाल दिया गया था, लगभग एक डेढ महीने पहले ही उसके अनुरोध पर पंप मालिक ने उसे फिर से नौकरी पर रख लिया था। जबकि करीमपुर निवासी अशोक नया कर्मचारी है। यदि इस मामले की गहनता से जांच की जाए तो मामले की गुत्थी आसानी से सुलझने की सम्भावना है।

Comments


Upcoming News