खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में ग्राम सचिवालय, बीवॉ मे ए.बी.एस. फांउडेशन एवं रैडक्रास नूंह के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जॉच
शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारभ्भ मुख्य अतिथि उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा द्वारा किया गया। शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नल्हड के ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त इकाईयॉ एकत्रित की गई। उपायुक्त ने सभी उपस्थित रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला नूंह के ब्लड बैंको में रक्त की कमी न रहे इसलिए ग्राम स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। ए.बी.एस. फांउडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की उपायुक्त ने सरहाना की। सचिव रैडक्रास महेश गुप्ता ने आगे बताया कि अल आफिया सामान्य अस्पताल, मॉडीखेडा द्वारा जनकल्याण के मददेनजर 234 व्यक्तियों के सामान्य रोग एवं स्त्रीरोग की जॉच की गई तथा आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इसी क्रम में ऐबल चैरीटेबल ट्रस्ट, पलवल के सौजन्य से 256 व्यक्तियों की नेत्र एवं दंत जॉच की गई तथा मौके पर ही चश्मे एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होने जानकारी दी कि कोई भी अस्पताल सीएसआर के तहत जिला नूंह में स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन करना चाहता है तो इस बारे रैडक्रास सोसयाटी, नूंह से (बतौर नोडल एजेन्सी) सम्पर्क किया जा सकता है। रैडक्रास सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित कुलजीत सिंह, बीडीपीओ, उप-सिविल सर्जन डा.चावला, डा.पराशर, डा. दीपक, एवं मास्टर अशरफ एबीएस फाउडेशन से नवीन लाठर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुऐ शिविर का समापन किया।
Comments