पैगंबर पर गलत टिप्पणी करने वाले पर करवाई के लिए एसपी से मिले महताब

Khoji NCR
2021-04-07 10:10:29

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद के अनुज व पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद बुधवार को नूंह जिले के पुलिस कप्तान से मिले और पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ ग

लत टिप्पणी करने वाले व्यक्ति यती नर्सिंघानंद सरस्वती के खिलाफ लिखित शिकायत दी। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद की और से लिखित शिकायत में कहा गया है कि नर्सिंघानंद ने नफरत भरा भाषण दिया है, जिसका मकसद हिंदू मुस्लिम समाज में दरार पैदा करना है। आरोपी व्यक्ति द्वारा दिया गया ब्यान अपमानजनक, नीचा दिखाने वाला, झूठा व आधारहीन है जिससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, नूंह विधायक ने पत्र में लिखा है कि उनकी भावनाएं भी इस बयान से आहत हुई हैं। इस पत्र में आफताब अहमद ने कहा है कि ऐसे गलत जहरीले भाषणों से सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश होती है जो नाकाबिले बर्दाश्त है। ऐसी हरकतें लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले मुल्क में शोभा नहीं देती हैं, दुनिया भर में भी देश की छवि खराब होती है। सर्वोच्च न्यायालय भी ऐसी हरकतों के खिलाफ है तो प्रशासन को भी कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि देश में सामाजिक सौहार्द बना रहे। दिल्ली में ऐसे ही जहरीले बयानों से दंगों की शुरुवात हुई थी, जिससे ना केवल मानवता बल्कि देश भी दुनिया में शर्मशार हुआ था। पत्र में मांग की गई है कि आरोपी के खिलाफ 153 ए, 295, 295 ए के अंतर्गत समाज में भाईचारे को खराब करने, झूठ व नफरत फ़ैलाने, समाज को बांटने व एक वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना फ़ैलाने की कोशिश के जुर्म में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। महताब अहमद ने बताया कि समाज में भाईचारे व आपसी प्रेम को ख़त्म करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हो वो एसपी से मिले थे, पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ मेवाती समाज सहित सभी जगह गुस्सा है। ऐसी हरकतें नाकाबिले बर्दाश्त हैं, प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी होगी अन्यथा आगे और भी कानूनी कदम उठाया जा सकता है।

Comments


Upcoming News