ढाडोली कलां में तीस लोगों को लगाए गए कोविड-19 के टीके

Khoji NCR
2021-04-06 11:02:01

खोजी /राकेश वर्मा पिनगवा। पिंनगवा खंड के गांव ढाडोली कला में आज मंगलवार को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए। सीएससी मरोड़ा के एम ओ डॉ आशिफ ने बताया कि आज सुबह 9:30 से लेकर 4:00 शाम तक टीके लगाने का सेसन

ाढोली कलां में लगाया गया है। खबर लिखे जाने तक करीब 24 टीके लग चुके थे। डॉक्टर आसिफ ने बताया कि शाम तक करीब 30 का टारगेट हमारा होगा। डॉ आसिफ ने बताया कि हमारी टीम में पूनम एएनएम, चंचल आंगनवाड़ी वर्कर, पूनम आंगनवाड़ी वर्कर ,रविदत्त एमपीएचडब्ल्यू, विक्रम मोबिलाइजर मित्र, आशा वर्कर रिहाना ,आशा वर्कर कश्मीरी, और ताहिरा आंगनवाड़ी हेल्पर काम कर रहे हैं। वही आशा वर्कर रिहाना कश्मीरी और ताहिरा आगनवाड़ी हेल्पर ने बताया कि हमें लोगों को समझाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी जद्दोजहद करने के बाद लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो रहे हैं। वहीं समाजसेवी ढाढोली कलां के जावेद अकमल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन एक सुरक्षित है। और यह सब को लगवाना चाहिए।

Comments


Upcoming News