खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया| 6 अप्रैल, 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यदक्षता में जनसंघ से निकले लोगों ने बीजे
ी बनाई। वाजपेयी और लंबे अरसे तक उनकी परछाई रहे पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने मिलकर पार्टी को 1984 में दो सीट से 1998 में 182 सीटों तक ला खड़ा किया था। हिंदुत्व और राम जन्मभूमि के एजेंडे पर आगे बढ़ी बीजेपी ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत का स्वाद चखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीतीं तो 2019 में उसकी सीटों का आंकड़ा 300 के पार चला गया। इसी कड़ी में भाजपा जिला कार्यालय नूहं में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को लाइव सुना गया| भाजपा जिला महामंत्री दलबीर सरपंच में कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्यक कार्यकर्त्ता नरेंद्र मोदी है और पूरी उर्जा के साथ कार्य करता है इसी का परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया कि सबसे बड़ी पार्टी है| कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र एसी पार्टी है जहाँ एक छोटे से छोटा कार्यकर्त्ता शिखर पर पहुँच सकता है जिसमे सभी कार्यकर्ताओ को सम्मान मिलता है| भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद हुसैन चेयरमैन ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त समर्पित कार्यकर्ताओ को पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी| इस अवसर पर एससी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश तंवर, निगरानी के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा, जिला विस्तारक बलविंदर जोगी, ज्ञानचंद आर्य, सोनू नागपाल जिला महामंत्री युवा मौर्चा, लियाकत अली दिहाना, अल्पसंख्यक मौर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष इलाही मंजूर, मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौहान, कासिम बिलाल, संजय मनोचा, पंकज गुप्ता, मास्टर नानक, मास्टर गुरुदयाल, मास्टर देवीराम, सुरेश अग्रवाल, हेमराज दिहाना, जेद सालाहेडी, जगदेव शास्त्री दुबालू, बरकत घासेड़ा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Comments