कुरुक्षेत्र,5अप्रैल (सुदेश गोयल):लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के चौथे चरण के 5वें दिन 207 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। यह जानकारी इस संस्था क
े चिकित्सा अधीक्षक और हृदय,छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने इस अभियान की समाप्ति पर दी। इस अवसर पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अनुपमा सिंह,चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल प्रशासक डॉ. गुरप्रीत सिंह,कार्यकारी मेट्रन गुरमीत कौर , नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ वैक्सीनेटर चरणजीत कौर,डिंपल बनवाला,, डाटा एंट्री ऑपरेटर सीमा अरोड़ा, रचिता, सूचना सहायक राजेंद्र कौर, आयुर्वेदिक प्रशिक्षु दीपशिखा और विशाल मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ.ममगाईं ने बताया कि 4 अप्रैल से राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण अभियान छुट्टी वाले दिन भी जारी रहेगा। आज इस अभियान के तहत 111महिलाएं और 96 पुरुषों को कोविशिल्ड वैक्सीन दी गई। 163 लाभार्थियों को और 44 को दूसरी डोज दी गई। डॉ. शैली ने इस अवसर पर बताया कि आज जिन प्रमुख लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी गई;उनमें पूर्व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतनारायण शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अमरजीत सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. अशोक शर्मा, वंदना शर्मा, अनीता शर्मा, 82 वर्षीय रुकमन,88 वर्षीय सरदूल सिंह, 80 वर्षीय धर्मवीर, 83 वर्षीय सोहन गोयल, 77 वर्षीया निर्मला देवी,75 वर्षीया इंदर सिंह, 73 वर्षीय विमला देवी,70 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 70 वर्षीय सुखधर्मानंद शामिल हैं। डॉ. शैली के मुताबिक सिर्फ कोरोना वैक्सीन के भरोसे इसके मौजूदा संक्रमण से नहीं बचा जा सकता। बचाव के लिए मांस्क सबसे बेहतर विकल्प है। ज्यादातर लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है, जिसके चलते कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और इसके और बढ़ने की आशंका है। सबको एक साथ कोरोना से बचाव का टीका लगाना आसान नहीं है और टीके से प्रतिरोधक क्षमता भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के 42 दिन बाद ही आती है;इसलिए बचाव के लिए मास्क पहनना,हाथों को सेनीटाइज करना और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है। राष्ट्र की सच्ची सेवा यही होगी कि हम राज्य सरकार के आदेश अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लें और इसके बचाव के सभी उपायों को अपनी दैनिक दिनचर्या में आत्मसात करें।
Comments