होडल, 5 अप्रैल, डोरीलाल गोला होडल में पूर्व विधायक राम रतन ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और अधूर
सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक ने कहा कि बाबू जगजीवन का जन्म गांव चंदवा जिला आरा बिहार एक गरीब परिवार में जन्म लिया। उन्होंने बीएससी पास करके देश की सेवा करने के लिए राजनीति में कदम लिया। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर देश को आजाद कराया। भारत में पहली सरकार कांग्रेस की बनी और पहले दलित नेता बाबू जगजीवन राम कैबिनेट में श्रम मंत्री बनाए गए बाबू जगजीवन राम सासाराम लोकसभा से भी जीतकर एमपी बनते रहे। 6 जुलाई 1985 को अंतिम सांस ली बाबू ने बड़े 2 पदों पर रहकर देश की सेवा की गरीबों व किसानों केलिए कानून बनवाए। बाबू जगजीवनराम श्रम मंत्री, रेल मंत्री, कृषि मंत्री व रक्षा मंत्री रहकर अनाज दूसरे देशों से लाकर देश के किसानों को मुहैया कराया। सन 1971 की लड़ाई जब रक्षा मंत्री थे पाकिस्तान के 95000 सैनिक हथियार गिराकर आत्मसमर्पण कराया पाकिस्तान का दूसरा भाग बांग्लादेश बनाया। 14 दिनों में भारत ने विजय हासिल की देश के गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे। भारत की जनता हमेशा उन्हें याद करती रहेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक रामरतन के साथ पंच धर्मपाल, छत्रपाल, रूपेंद्र, पार्षद चरणजीत, हुकुम पार्षद, शिवराम पार्षद, प्रकाश गोयल आदि मौजूद रहे।
Comments