सुभाष कोहली। कालका। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के सभी निवासियों को जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नये वोट बनवाने का कार
्य चल रहा है जोकि 16.11.2020 से 15.12.2020 तक किया जा रहा है। जिले के हर मतदान केंद्र पर प्रशासन द्वारा एक बूथ लेवल अधिकारी तैनात किया गया है। नये वोट बनवाने या मतदाता का स्थान परिवर्तन या वोटर कार्ड में कोई अशुद्धि को लेकर जिले के मतदाता सप्ताह के किसी भी दिन जाकर अपने नये वोट व शुद्धि करवा सकते है। अवकाश वाले दिनों शनिवार व रविवार को भी जिला प्रशासन द्वारा स्पेशल कंपेन के तहत 28.11.2020 शनिवार, 29.11.2020 रविवार, 12.12.2020 शनिवार व 13.12.2020 रविवार को बीएलओज मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक वोट बनाने के लिये उपलब्ध रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जो युवा 1.1.2021 को 18 वर्ष या इससे ज्यादा का होगा वह भी वोट बनवाने का पात्र होगा। ये नये सभी वोट विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल किये जायेंगे। जिले के वो मतदाता जिनके किसी कारणवश वोटर कार्ड नही बने वो भी अपने वोटर कार्ड इस दौरान बनवा लें
Comments