फिरोजपुर झिरका ,पुष्पेंद्र शर्मा। लगभग 1 साल से सिंडिकेट बैंक से अस्पताल तक जर्जर हालत सड़क को नहीं बनाने को लेकर शहर के वार्ड नंबर 6 के पार्षद उर्मिला बंसल और उनके पति दिनेश बंसल का गुस्सा सात
वें आसमान पर है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए मुख्यमंत्री के ट्विटर पर अपनी एक शिकायत भेजी है । मुख्यमंत्री के ट्विटर पर भेजी शिकायत में वार्ड नंबर 6 की पार्षद उर्मिला बंसल और उनके पति दिनेश बंसल ने कहा की शहर के लोगों के लिए सिविल लाइन से शहीदी पार्क तक का मार्ग मुख्य मार्ग में गिना जाता है। हजारों लोगों का रोजाना आवागमन इसी मार्ग से होता है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली के चलते के चलते सरकार की नीति को पलीता लखनऊ साफ दिखाई दे रहा है। 1 साल बीत जाने के बावजूद भी शहर के मुख्य मार्ग को नहीं बनाया जाना, इस बात का जीता जागता प्रमाण है । नपा पार्षद उर्मिला बंसल ने आरोप लगाया कि वह एक पार्षद है । उसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी से कई बार मौखिक और लिखित रूप में शिकायत दे चुके हैं लेकिन उस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। विभागीय अधिकारी ठेकेदारों की सांठगांठ चल रही है। जिसके चलते आधी अधूरी सड़क को नहीं बनाया गया है जबकि ठेकेदार ने आगे सड़क बनाकर उसकी पेमेंट भी निकाली है । वहीं पार्षद पति दिनेश बंसल का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड रुपए की लागत से सड़क को बनाने का ठेका छोड़ा गया है और ठेका लेने वाले ठेकेदार ने जगह-जगह टुकड़ों में सड़क को बना करअपनी पेमेंट निकाल दी है । शहर के मुख्य मार्ग लालपुर चौक से लेकर स्थानीय अस्पताल तक के मार्ग को नहीं बनाया गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। बुजुर्गों का निकलना इस रास्ते से दो बार हो गया है जबकि रास्ते से शहर के लोग प्रातः सिविल लाइन पर भ्रमण के लिए जाते हैं । जिनका सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गई है। दिनेश बंसल का कहना है कि अगर समय रहते इस सड़क को नहीं बनाया गया तो जल्द ही लाल कुआ चौक पर धरना प्रदर्शन होगा। जिसका जिम्मेदार स्वयम प्रशासन होगा। क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद:- इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद का कहना है कि शहर के लोग इंटरलॉकिंग टाइल की सड़क को नहीं बनाने दे रहे है जबकि विभाग की परमिशन इंटरलॉक की है। फिर भी लोगों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए सीमेंट कंक्रीट के रोड के लिए अप्रूवल हेड ऑफिस भेजी हुई है । जैसे ही अप्रूवल मिलती है। इस मार्ग को बना दिया जाएगा।
Comments