खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह 6 अप्रैल मंगलवार को जिला स्तर पर मनाएंगे जननायक ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि नूंह स्थित नई अनाज मंडी में जिला अध्यक्ष (युवा) भाई वसीम अहमद ने जेजेपी पदाधिकारियों सहि
दौरा किया। उन्होंने आढती और किसानों से बात कर किसान की दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। किसानों से बातचीत कर उन्हें पूरा विश्वास दिलाया कि किसानो को अनाज मंडी में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा। शासन प्रशासन व जेजेपी कार्यकर्ता किसानों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। आढ़तियों को भी उन्होंने अनुरोध किया कि वह किसानों के साथ अच्छा बर्ताव करें और उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदने में उनका पूरा सहयोग करें। नूंह आढती (118) शेर सिंह डागर ने कहा कि सरकार किसानों के गेट पास में बढ़ोतरी करें ताकि अनाज ज्यादा से ज्यादा खरीदा जा सके। किसान भी संतुष्ट नजर आए। नूंह मंडी जायजा में युवा जिलाध्यक्ष के साथ जेजेपी नेता नासिर हुसैन व जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन भी मौजूद रहे। इसके अलावा जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण 6 अप्रैल को गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के मसीहा जननायक स्व. चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि को नूंह नई अनाज मंडी स्थित जेजेपी कार्यालय पर श्रद्धाभाव से मनायेगें।सभी सुबह ताऊ देवीलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें।प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे।जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह जी के द्वारा जिला प्रधानों से अपने-अपने जिले में सीएमओ से सम्पर्क कर जनता के लिए फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाने के निर्देश भी मिले हैं ताकि आम जन को यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध हो। विशेष तौर पर सरकारी निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते सतर्कता और सावधानी बरतते हुए पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद जी,जेजेपी जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया, वरिष्ठ नेता इकबाल जैलदार, वरिष्ठ नेता अमन अहमद,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, जिला प्रवक्ता राहुल जैन,युवा नेता नासिर हुसैन व इनसो जिलाध्यक्ष साकिर हुसैन,सभी जिला सयोंजक व हल्का प्रधान सहित अनेक कार्यकर्तागण इस मौके पर मौजूद रहेंगें।जिला प्रधान प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व युवा जेजेपी टीम एवं इनसो टीम को साथ लेकर इन सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन करेंगे।
Comments