खोजी/राकेश वर्मा पुन्हाना । पुन्हाना होडल रॉड पर जाम में फंसे बीजेपी जिला अध्यक्ष, गाडी से उतरवाकर जाम को खुलवाते नजर आएं बाईपास नहीं होने के चलते होड़ल-नगीना रोड़ पर लगता है आएं दिन घंटो जाम् ।
ोड़ल-नगीना रोड़ पर बाईपास सुविधा नहीं होने के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसका खामियाजा आम जनता के साथ घंटों जाम में खड़े होकर अधिकारियों व नेताओं को भी भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को क्षेत्र की सबसे बड़ी अनाजमंडी पुन्हाना अनाजमंडी में गेंहू की ब्रिकी के लिए आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली की वजह से होड़ल-नगीना रोड़ पर करीब तीन किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जाम इतना लम्बा था कि शिकरावा मोड़ से घीड़ा मोड़ तक सडक पर वाहन रेंगते नजर आएं। इसी भीष्ण जाम के बीच बीजेपी के नूंह जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल भी जाम में फंसे होने के चलते ट्रैफिक को खुलवाते नजर आएं। जोकि पुन्हाना एक कार्यक्रम में शामिल होेने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जाम में गाड़ी फंस जाने के कारण उन्होंने पुन्हाना पुलिस उप अधीक्षक व थाना प्रभारी के पास जाम खुलवाने के लिए फोन किया, तब कहीं जाकर एक-दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाने की कोशिश की। वहीं जिला अध्यक्ष ने बताया कि जाम की स्थिति के कारण उन्हें करीब दो-ढाई घंटे का इंतजार करना पड़ा। वहीं जाम के दौरान यात्रियों ने बताया कि इस रोड़ पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, लोगों को हमेशा बाईपास की खली खल रही है, अगर जिला प्रशासन बाईपास की कमी को दूर करती है, तो लम्बे जाम से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अनाजमंडी में गेंहू की खरीद के चलते ट्रैक्टर-ट्राॅली के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है।
Comments