होडल, 5 अप्रैल, डोरीलाल गोला राजकीय उच्च विद्यालय करमन में शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाली छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय मुख्य अध्यापक हरीशचंद मुख्
अतिथि के रुप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता मौलिक मुख्य अध्यापक जगदीश चंद ने की तथा संचालन हिंदी प्रवक्ता विष्णु गौड़ ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हरीश चंद ने कहा की शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से प्राप्त अधिगम अधिक समय तक स्थाई रहता है क्योंकि जो कार्य स्वयं करके सीखा जाए वह जीवन भर हमारी मदद करता है। गौरतलब है कि विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा प्रत्येक वर्ष सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन देश के अलग-अलग भागों में होता है इस बार यह आयोजन मनाली हिमाचल प्रदेश में हुआ। सम्मान प्राप्त करने वालों में छात्रा अंजली, ईशा, अंजली लक्ष्मी, काजल, राधिका, तमन्ना, शिवानी, सलोनी तथा अध्यापिका लक्ष्मी देवी, शशि वाला तथा अध्यापक गिरीश गौतम शामिल रहे। सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमल, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत, बिरजन रानी, प्रवक्ता प्रभु दयाल हंस, कमल सिंह, रोहताश कुमार तथा वीर सिंह चंदेल ने अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की।
Comments