पिनगवां पुलिस ने गौ तस्करो से 22 गौधन को कराया मुक्त।

Khoji NCR
2021-04-05 09:51:55

खोजी / राकेश वर्मा पिनगवां । पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में गौ- तस्करी पर अंकुश लगाते हुये प्रंबधक थाना पिनगंवा उप-निरीक्षक विरेन्द्र सिहं के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ-तस्करों पर

कडी कार्यवाही करते हुये गौ-तस्करों के चंगुल से गौकसी करने के लिये ले जा रहे 22 गौधनो को छुडाकर गाडी कन्टैनर को कबजा मे लिया :- थाना पिनगंवा पुलिस प्रबन्धक थाना उप-निरीक्षक विरेन्द्र सिहं के नेतृत्व मे क्षेत्र मे अपराधों, गौ-हत्या व गौ- तस्करी पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पुरी मुस्तैदी से काम कर रही है । दिनांक 04.04.2021 को उप-निरीक्षक खेमचन्द अपनी टीम के साथ गस्त व अपराधों के रोकथाम के सम्बन्ध में पापडा मोड नशीरपुरी पर मौजुद था । उसी समय गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई की जुन्ना पुत्र हारूण उर्फ पोलन, सद्दाम उर्फ बोडा पुत्र दीन मौहम्द, उमर पुत्र रहीमा निवासीगन उटावड जिला पलवल, ईद्दी पुत्र मुबीन व ईकबाल पुत्र मुबीन निवासीगन शाहचौखा जिला नूंह मिलकर गौकशी का धन्धा करते है जो आज भी उत्तर प्रदेश राज्य से गायों को गौकशी करने के लिये कन्टैनर नं0 PB-13-BB-1668 मे भरकर ला रहे थे और कन्टैनर बैक करते समय शाहचौखा गांव के पास खेतों मे उतरकर फसा खडा हुआ है जिस सूचना पर दबिस देकर मौका से गौ-तश्करो के चगुंल से गाडी कन्टैनर उपरोक्त में मुहं पैर को रस्सियो से बांधकर भरे हुये 22 गौधन को पुलिस ने मुक्त कराने मे विशेष सफलता हासिल की तथा आरोपी मौका से पुलिस पार्टी को आता देखकर भागने मे कामयाब हुये । जिनकी पहचान कर ली गई है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में थाना पिनंगवा मे मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधन व गाडी कन्टैनर को कब्जे मे लिया तथा बरामद हुये सभी गौधनों को सुरक्षित गौशाला मे भिजवा दिया है । आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये सभी संभावित प्रयत्न किये जा रहे है । जिनको मुकदमा मे शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा l

Comments


Upcoming News