सुभाष कोहली। कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मालिक के कुशल नेतृत्व में रेड रिबन क्लब द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम राजकीय महाविद्याल
कालका और सरकारी अस्पताल, सैक्टर 6, पंचकूला के संयोजन से किया गया। रेड रिबन क्लब की प्रभारी प्रो. नीतू चौधरी और सदस्या प्रो. शबनम के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में प्रस्तुत कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 4 सरकारी महाविद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें (1) सरकारी महाविद्यालय सैक्टर 1 पंचकूला, (2) सरकारी महाविद्यालय सैक्टर 14 पंचकूला, (3) सरकारी महाविद्यालय बरवाला, (4) सरकारी महाविद्यालय कालका शामिल रहे। प्रस्तुत कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. मीनू ने एचआईवी/एड्स विषय पर व्याख्यान दिया। नोडल ऑफिसर और विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए। डॉ. मीनू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी एक विषाणु है जो शरीर की रोग-प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रहार करता है और संक्रमणों के प्रति उसकी प्रतिरोध क्षमता को धीरे-धीरे कम करता जाता है। अधिकांश लोगों की मौत अवसरवादी संक्रमणों से या प्रतिरोध तंत्र की बढ़ती विफलता से जुड़ी असाध्यताओं के कारण होती है। एड्स से बचाव ही एड्स का सबसे बेहतर इलाज है। प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलम, रेड रिबन क्लब कॉउंसिलर, सरकारी अस्पताल पंचकूला और सरिता व सरकारी अस्पताल कालका का भी योगदान रहा।
Comments